कोरबा जिले के सीमांत कोरबी चौकी में 27 जुलाई 2025 को प्रिया की गुमशुदगी की सूचना के लगभग 23 दिनों बाद उसका कंकाल लालपुर जंगल में ढ़ेंगुरनाला से पुलिस ने बरामद किया है। घटनास्थल पर कोरबा से एफएसएल की टीम, पसान थाना प्रभारी श्रवण विश्वकर्मा एवं ग्रामवासियों के समक्ष विज्ञानिक अधिकारी डा. सत्यजीत कोसरिया ने कंकाल का अवलोकन बाद पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के सुपुर्द किया। Read More