इंदौर में नगर निगम ने एमआर-9 लिंक रोड निर्माण के लिए 140 बाधक मकानों को तोड़ दिया। यह सड़क रिंग रोड से एबी रोड तक 100 फीट चौड़ी बनेगी। रहवासियों के विरोध के बावजूद कार्रवाई की गई। पहले नोटिस देकर स्वेच्छा से मकान हटाने कहा गया था। कुछ ने पालन किया, बाकी को जेसीबी से गिराया गया। अब अगले माह सड़क निर्माण शुरू होगा। बीच का 300 मीटर हिस्सा अभी अधूरा है। Read More






























