इंदौर में सेवानिवृत्त आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया की संपत्तियों पर लोकायुक्त की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही। टीम ने काउंटी वॉक टाउनशिप में 10 करोड़ की इटालियन डिजाइन वाली कोठी का खुलासा किया, जिसमें 3.36 करोड़ का निर्माण व्यय आंका गया है। बैंक खातों में 1.26 करोड़ रुपये, 21 बीमा पॉलिसी और चार लॉकर मिले हैं। लोकायुक्त अब भदौरिया के दामाद के फार्म हाउस और आलीराजपुर संपत्तियों की भी जांच कर रही है। Read More