बिहार चुनाव में रुझानों के बाद अब तेजी से परिणाम सामने आ रहे हैं। चुनाव आयोग की तरफ से जारी नतीजों के अनुसार, अकेले बिहार के चुनावी मैदान में उतरी AIMIM ने कोछाधामन सीट के रूप में पहली जीत दर्ज कर ली है। पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद सरवर आलम ने 23 हजार से ज्यादा मतों से राजद के मुजाहिद आलम को हराया। AIMIM को यहां 81 हजार 860 वोट मिले थे। सीट पर तीसरे स्थान पर भाजपा की बीना देवी रहीं। Read More






























