जशपुर जिले में दो गुमशुदा युवकों की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। थाना तुमला अंतर्गत चौकी कोल्हेनझरिया क्षेत्र के ग्राम सेरमाटोली निवासी विलियम कुजूर (31) और दिलीप राम खड़िया (23) की लाशें पुलिस ने कागजपुड़ा डेम से बरामद की हैं। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि चार अन्य आरोपी फरार हैं। Read More



























