0 Comment
पाकिस्तान में हाहाकार, दूध 210 रुपये लीटर तो चावल 200 रुपये किलो पहुंचा, दाने-दाने को मोहताज हुए लोग
जरूरी चीजों के ये हाल हैं, तो चिकन की बात ही छोड़ दीजिए। जिदा ब्रॉयलर चिकन 480 से 500 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है। इसके दाम हाल के दिनों में 30 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गए हैं। वहीं, पहले 620 से 650 रुपये में बिकने वाला चिकन अब 700-780 रुपये में बिक रहा है। बोनलेस मीट रिकॉर्ड 1,000 से लेकर 1,100 रुपये तक में बिक रहा है। Read More