SURAJPUR. छत्तीसगढ़ में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे नौ महीने तक ब्लैकमेल करते रहे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो नाबालिग अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया।

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। इस गैंगरेप में शामिल तीन बालिगों सहित दो नाबालिग को भी पुलिस ने धर-दबोचा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में एक नाबालिग लड़की को डरा, धमका कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने मोहम्मद मासूख रजा मसूरी (20), अब्बू बकर उर्फ मोंटी (28) और अशरफ अली उर्फ छोटू (27) को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो नाबालिग लड़कों को भी पकड़ा लिया गया है। पुलिस ने कहा कि लड़की के परिजनों और लड़की की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के अनुसार पिछले वर्ष नाबालिग लड़की मासूख और एक नाबालिग लड़के के संपर्क में आई थी और उनकी फोन पर बातचीत शुरू हुई थी। उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि पिछले वर्ष दिसंबर माह में मासूख ने लड़की को मिलने बुलाया और उसे एक बंद पड़े पेट्रोल पंप परिसर में लें गया जहां आरोपी अब्बू बकर और दो नाबालिग लड़के पहले से उपस्थित थे, जहां मिलकर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ दिनों के बाद मासूख ने पीड़िता को फोन किया और उसे अपने नाबालिग दोस्त से बात करने के लिए कहा। पीड़िता के गर्भवती होने पर अपराधियों का अपराध पता चला। पुलिस ने बताया कि आरोपी लगातार लड़की को धमकी देते रहे और उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे अपने नाबालिग साथी के पास भेज भी दिया। पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर आरोपियों को विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।



































