TIRANDAJ DESK. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने 292 पदों पर वेकैंसी निकाली है। इच्छुक एवं योग्य उमीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं, वे NCERT की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं या उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ncert.nic.in/ के जरिए भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवार आज से 28 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 08 अक्टूबर से शुरू हो गई है। साथ ही आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2022 है।
यहां कुल पदों की संख्या 292 है, जिनमें प्रोफेसर के लिए कुल 39 पद है। इसके अलावा एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 97 पद हैं, सहायक प्रोफेसर के लिए कुल 152 पद हैं, लाइब्रेरियन के लिए 1 पद है, तो वहीं सहायक लाइब्रेरियन के लिए 2 पद हैं।

यह होगी योग्यता
इन पदों के लिए योग्यता की बात करें तो प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों के पास Ph.D का डिग्री होनी अनिवार्य है, साथ ही उम्मीदवारों के पास यूनिवर्सिटी और कॉलेज में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर में 10 साल का अनुभव होना चाहिए। तो वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए उम्मीदवारों के पास मास्टर डिग्री में 55% प्रतिशत होना चाहिए, और उम्मीदवारों का National Eligiblity Test (NET) क्लियर होना चाहिए। लाइब्रेरियन के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास लाइब्रेरी साइंस और इंफोर्मेशन साइंस में 55% प्रतिशत होना अनिवार्य है, साथ ही कॉलेज लाइब्रेरियन के तौर पर 10 साल का अनुभव होना चाहिए और उम्मीदवारों के पास साइंस इंफोर्मेशन में पी.एच.डी होना चाहिए। वहीं असिस्टेंट लाइब्रेरियन की बात करें तो उम्मीदवारों के पास लाइब्रेरी साइंस, इनफार्मेशन साइंस में 55% प्रतिशत होना अनिवार्य है, पी.एच.डी डिग्री होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को NET भी पास होना चाहिए। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के लिए उम्मीदवारों के पास पी.एच.डी की डिग्री होनी चाहिए साथ ही उम्मीदवारों के पास कम से कम 8 साल का शिक्षक के तौर पर अनुभव होना अनिवार्य है।

इतनी होगी तनख्वाह
वहीं वेतनमान की बात करें तो चयनित उम्मीवारों का वेतनमान 57,700 रुपये से लेकर 1,44,200 रुपये तक प्रतिमाह होगा। आवेदन करने हेतु पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तोर पर 1000 रुपये शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क हैं।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, फिर उसके होम पेज पर दिखाई दे रहे वेकैंसी के सेक्शन में जाएं। उसके बाद सबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी को दर्ज कर लॉगिन करें। इसके बाद आवेदन पत्र को भरें आवेदन शुल्क का भुगतान करें, फॉर्म जमा कर कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।



































