RAIPUR. प्रतियोगी परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग दिल्ली (यूपीएससी) की ओर से आयोजित होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी अब मोबाइल एप पर मिलेगी। यूपीएससी की सिविल सेवा समेत कई परीक्षाओं में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवारों को अब इस मोबाइल एप से परीक्षा संबंधित हर तरह की सटीक जानकारी एक टच पर मिलेगी।

यूपीएससी ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया मोबाइल एप लांच किया है। यह मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इससे उम्मीदवारों को परीक्षा और भर्तियों से संबंधित सभी तरह की जानकारियां मिल सकेंगी। इस एप को केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर ने डेवलप किया है। यूपीएससी ने इस एप को लेकर सार्वजनिक अधिसूचना भी जारी की है। यूपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार इस एप को लांच करने का मुख्य उद्देश्य है कि आवेदन करने वालों को सभी तरह की जानकारी मिल सके।

अफसरों के मुताबिक इस एप से परीक्षाओं में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं किए जा सकेंगे, केवल भर्ती संबंधी जानकारी मिल सकेगी। इसलिए मिलते-जुलते एप से सावधान रहें। यूपीएससी ने किसी भी गलतफहमी या गलत व्याख्या को खत्म करने के लिए एक ही मंच पर विश्वसनीय डेटा देने इस एप को लांच किया है। यूपीएससी की ओर से जारी अधिसूचना को लिंक upsc.gov.in/content/upsc-mobile-app पर पढ़ सकते हैं।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर में
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2022 का आयोजन दिसंबर में किया जाएगा। इसके लिए तारीख की घोषणा जल्द होने वाली है। दावा किया जा रहा है कि अक्टूबर की शुरुआत में नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। दिसंबर में होने वाली परीक्षा में सामान्य तरीके से आयोजित की जाएगी। पिछले साल 16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 के बीच कई शिफ्ट्स में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। केंद्रीय शैक्षणिक संस्थानों में नौकरी पाने के लिए युवा सीबीएसई की इस परीक्षा में शामिल होते हैं।





































