BHILAI. आदि शक्ति महिला समिति द्वारा प्रियदर्शनी परिसर (पूर्व) स्थित शिव मंदिर के पास आश्रय स्थल में पांच दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है। इस मेडिकल कैंप में घुटनों से संबंधित शिकायतों का निवारण किया जाएगा। विशेषज्ञ चिकित्सक इसमें अपनी सलाह भी देंगे और इलाज का तरीका भी बताएंगे। इस कैंप की शुरुआत सोमवार को हुई है जो कि 16 सितंबर तक रहेगा।

मेडिकल कैंप के संबंध में आदि शक्ति महिला समिति द्वारा बताया गया कि यह मेडिकल कैंप 12 सितंबर से 16 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। रोजाना सुबह 9:00 से 12:00 तथा शाम 3:00 से 6:00 बजे तक प्रियदर्शनी परिसर (पूर्व) शिव मंदिर के पास आश्रय स्थल में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में डॉ. केआर चौधरी (फिजियोथैरेपिस्ट) अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

यदि आपका चलना फिरना मुश्किल हो गया है, यदि आपके घुटनों की गादी घिस गई है या आपको सीढ़ी चढ़ने उतरने में परेशानी हो रही है तो इस शिविर में पहुंचकर जांच जरूर कराएं। इस मेडिकल कैंप में बिना ऑपरेशन जर्मन टेक्निक द्वारा इलाज किया जाएगा।





































