रायपुर। राजधानी में तेज रफ्तार वाहन से फिर सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। रायपुर के विधानसभा रोड (Assembly Road) में तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। एक ही हालात गंभीर है। मामला विधानसभा थाने (Assembly Station) का है।
जानकारी के अनुसार हादसा सेमरिया के शांति सरोवर के पास देर रात हादसा हुआ। हादसे में कार में सवार बालाजी अस्पताल ( Balaji Hospital) के न्यूरो सर्जन डॉक्टर मनीष चौरसिया, प्रांजल शर्मा और पराग झा घायल हुए हैं, डॉ. मनीष चौरसिया की हालत गंभीर है। वहीं, सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।
(TNS)




































