DURG NEWS. भुइयां पोर्टल में छेड़छाड़ करने के मामले में दुर्ग पुलिस ने एक नाबालिक सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों ने पटवारी का यूजर आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल कर पोर्टल में छेड़खानी कर बैंक से 36 लाख का लोन ले लिया। वहीं दूसरी जमीन का भी फर्जी दस्तावेज कर फर्जीवाड़ा करने की तैयारी थी। जिसके बाद यह सारा मामला सामने आने के बाद तहसीलदार ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी ।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने टास्क टीम बनाकर सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल अहिवारा के तहसीलदार राधेश्याम वर्मा ने 13 अगस्त 2025 को लिखित में शिकायत दर्ज कराई की पटवारी हल्का नंबर 16 के ग्राम अछोटी एवं मुरमुंदा में भुइँया सॉफ्टवेयर में आरोपियों द्वारा छेड़छाड़ कर हैक किया गया। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक शाखा नंदिनी नगर से 36 लाख रुपए का आहरण भी किया गया।

इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की पतासाजी की और कूट रचित दस्तावेज तैयार कर भुइँया पोर्टल से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी एन के साहू, अमित कुमार मौर्य और गणेश प्रसाद तंबोली को पूर्व में गिरफ्तार किया। जब इनसे पूछताछ की तो पता चला कि मुरमुंदा पटवारी का सहायक कार्य करने वाले नाबालिग को आरोपी संजय वर्मा प्रलोभन देकर मुरमुंदा पटवारी का यूजर आईडी और पासवर्ड मांगा करता था।

इसी के आधार पर शासकीय जमीनों से छेड़छाड़ कर छलपूर्वक फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंक से लोन लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने अशोक उरांव की निशानदेही पर छह आरोपियों और एक नाबालिक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आगे आने वाले समय में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।



































