INDORE NEWS. इंदौर में माल गोदाम कार्यालय लक्ष्मीबाई नगर के पास क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध मादक पदार्थ “एमडी” के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 60.08 ग्राम एमडी बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 6 लाख रुपए है। पुलिस ने मौके से ही आरोपी को दबोच लिया।

राजस्थान का रहने वाला है आरोपी
एडीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, गिरफ्तार युवक की पहचान झालावाड़, राजस्थान के रहने वाले कुलदीप मेघवाल के रूप में हुई है। वह पेंटर का काम करता है और उसकी पढ़ाई पांचवीं तक हुई है। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह सस्ते दामों में एमडी खरीदता और शहर में नशेड़ियों को ऊंचे दाम में सप्लाई करता है।

गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर टीम लगातार मादक पदार्थ के कारोबारियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में माल गोदाम इलाके में संदिग्ध लोगों की तलाश के दौरान कुलदीप पुलिस को देख घबरा गया। इस पर टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और तलाशी में भारी मात्रा में एमडी ड्रग मिली।

अग्रिम कार्रवाई जारी
अपराध क्रमांक 201/2025, धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि यह माल कुलदीप किस गिरोह या सिंडिकेट को सप्लाई करने वाला था।

शहर में मादक पदार्थ के कारोबारियों की धरपकड़
इंदौर में लगातार नशे का कारोबार करने वालों पर क्राइम ब्रांच की सख्त कार्रवाई जारी है। पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल दें, ताकि शहर को नशे से मुक्त किया जा सके।




































