RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में बढ़े हुए बिजली बिल से परेशान छत्तीसगढ़ के लोगों को बड़ी राहत मिली है। विष्णुदेव साय सरकार ने प्रदेश में 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना का ऐलान कर दिया है। सीएम ने कहा है कि हम प्रदेश को पीएम सौर योजना में मुफ्त बिजली देने की ओर ले जा रहे हैं। प्रदेश में अब 400 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक हाफ योजना का लाभ मिलेगा। इसमें 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले 36 लाख, जबकि 200 से 400 यूनिट तक खपत करने वाले 6 लाख उपभोक्ता शामिल हैं।

प्रदेश में यह योजना 1 दिसंबर से लागू होगी। इससे 400 यूनिट तक खपत करने वाले सभी उपभोक्ताओं को अधिकतम 546 रुपए तक का लाभ होगा। जिन लोगों को पहले इतनी यूनिट बिजली खपत करने पर 2400 का बिल आता था। अब उनका 1850 रुपए के आसपास बिल आएगा। जबकि 100 यूनिट तक आने वाला 550 रुपए का बिल घटकर 280 तक हो जाएगा। जबकि 200 यूनिट तक खपत कर 1110 तक बिल पटाने वाले उपभोक्ताों को अब 564 रुपए तक बिल ही देना होगा।

दरअसल, राज्य सरकार ने अगस्त में पीएम सूर्यघर योजना के लिए 30 हजार रुपए की सब्सिडी की घोषणा के साथ 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना को घटाकर 100 यूनिट तक कर दिया था। 100 से एक यूनिट भी ज्यादा खपत करने वालों को इसका लाभ नहीं मिल रहा था।

ऐसा मिलेगी छूट
यूनिट अभी बिल छूट के बाद
100 550 280
200 1110 564
400 2400 1836

जानिए क्या है योजना
पूर्ववती भूपेश सरकार ने 1 मार्च 2019 को हाफ बिजली बिल योजना शुरू की थी। इसके तहत 400 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वालाें को कुल बिल का आधा भुगतान करना होता था। अगर किसी उपभोक्ता की खपत 400 यूनिट से अधिक भी होती थी, तब भी उसे पहले 400 यूनिट पर हाफ बिजली बिल का फायदा मिलता था। वहीं 1 अगस्त 2025 को राज्य सरकार ने हाफ योजना में बदलाव करते हुए 400 यूनिट तक छूट की सीमा को घटाकर 100 यूनिट कर दिया था।



































