RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने भर्ती परीक्षाओं के लिए ड्रेस कोड होगा। इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत अब कोई भी अभ्यर्थी काला, गहरे नीले और हरे रंग के साथ ही जामुनी, मैरून, बैगनी रंग और गहरे चाॅकलेटी रंग के कपड़े पहनकर परीक्षा नहीं दे सकता। व्यापमं ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर आना होगा। स्वेटर भी बिना पॉकेट का पहनना होगा।

इसके अलावा सुरक्षा जांच के समय स्वेटर उतारकर सुरक्षाकर्मी से जांच कराना होगा। इसके अलावा धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोशाक पहनने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा। उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। जांच पूरी होने के बाद ही उनको परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। इसमें बताया गया है कि परीक्षा केंद्र का गेट परीक्षा शुरू होने से पहले 30 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा। यानी यदि परीक्षा 11 बजे से है तो गेट 10.30 बजे बंद हो जाएगा।

भर्ती परीक्षाओं पर लगा ये प्रतिबंध
- कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है।
- जूता के स्थान पर चप्पल पहनना होगा।
- संचार और इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे घड़ी आदि बैन है।
- पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी पहनना मना है।

परीक्षा केंद्र पर जरूरी दस्तावेज
परीक्षार्थी को परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस/पेन कार्ड/आधार कार्ड जिसमें अभ्यर्थी का फोटो हो, का एक मूल पहचान पत्र परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है, तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केन्द्र में आए।

परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में उत्तर देने के लिए केवल काले या नीले बॉलपॉइंट पेन का ही प्रयोग करें। चयन/प्रवेश के समय प्रवेश पत्र आवश्यक है। इसलिए इसे सुरक्षित रखें। व्यापमं नया प्रवेश पत्र जारी नहीं करेगा।



































