RAIGARH NEWS. गांव में संपत्ति संबंधी विवाद को लेकर कई बार शिकायत करने के बावजूद न्याय नहीं मिलने से नाराज एक महिला इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए परिवार समेत गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गई। देर शाम पुलिस की समझाइश के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। मामला रायगढ़ के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

दरअसल महिला संतोषी बैरागी रायगढ़ जिले के खरसिया ब्लॉक के साल्हेपाली गांव में रहती है। पीड़िता का कहना है कि उनके घर से आने जाने का एक रास्ता था, जिसे गांव के पंच सरपंच ने मिलकर बंद कर दिया है। इसकी वजह से उन्हें आने जाने में काफी दिक्कतें होती है।

महिला ने कहा कि उन्होंने पंचायत से लेकर पुलिस और तहसील ऑफिस तक मामले की शिकायत की लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। ऐसे में वे परिवार समेत इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। पीड़ित परिवार देर शाम तक गांधी प्रतिमा के पास में बैठा रहा। आखिरकार पुलिस की समझाइश इसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।

राजनांदगांव में भी आया था ऐसा मामला
इसके पहले राजनांदगांव जिले में एक परिवार इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा था। छोटे से गांव बरबसपुर का वर्मा परिवार अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा था। यहां उन्होंने कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए बताया कि, उनके परिवार का गांव के सरपंच और बाकी लोगों की ओर से सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया है। बहिष्कार का सिलसिला पिछले 4 माह से जारी है। इससे परेशान परिवार इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा है। पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है,जिसमें पीड़ित पक्ष के ऊपर शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप है। इसको लेकर ही बहिष्कार की बात सामने आ रही थी।





































