BIJAPUR NEWS. बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना उसूर क्षेत्र में एक अक्टूबर को पुजारीकांकेर निवासी भीमा मड़कम की माओवादियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में टंगिया और चाकू से निर्मम हत्या कर दी थी। इस वारदात में शामिल 5 नक्सली आरोपियों को थाना उसूर, सी आर पी एफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार नक्सलियों में रेंगा पिड़गा उर्फ गुंडम, हड़मा काका, शंकर एसम उर्फ गोलेम, मड़कम बुधरा और सोढ़ी अंदा शामिल हैं। सभी आरोपी विभिन्न संघम और मिलिशिया समूहों से जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद किए हैं।

इधर थाना ईलमिड़ी क्षेत्र में भी माओवादियों द्वारा मुजालकांकेर निवासी सत्यम पूनेम की हत्या के मामले में पुलिस और छसबल 9वीं वाहिनी की संयुक्त टीम ने दो माओवादी, महेन्द्र मिच्चा और लक्ष्मण कुरसम को गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ थाना उसूर और ईलमिड़ी में वैधानिक कार्रवाई पूरी कर उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। पुलिस का कहना है कि इन गिरफ्तारियों से क्षेत्र में माओवादियों के मनोबल पर बड़ा असर पड़ेगा।

कोण्डागांव में तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति-2025 और नियत तेलम नार योजना के सकारात्मक परिणाम अब कोण्डागांव जिले में भी दिखाई देने लगे हैं। गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा के समक्ष एक लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली सियाबत्ती उर्फ बत्ती कोर्राम ने दो अन्य नक्सलियों डीकेएमएस सदस्य लक्ष्मण और जगत राम यादव के साथ आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया।
महिला नक्सली सियाबत्ती पूर्वी बस्तर डिवीजन की सप्लाई टीम की सक्रिय सदस्य रही है और उसके विरुद्ध थाना मर्दापाल में मामला पंजीबद्ध है। शासन द्वारा उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। वहीं, आत्मसमर्पित नक्सली जगत राम यादव (50) और लक्ष्मण (55) मातला और किसकोड़ो क्षेत्र के डीकेएमएस सदस्य के रूप में सक्रिय रहे। दोनों पर आमाबेड़ा और धनोरा थानों में कई गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

आत्मसमर्पण करने वाले तीनों नक्सलियों को शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत तत्काल 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर सीआरपीएफ 188वीं बटालियन के द्वितीय कमांड अधिकारी राजेश कुमार और नीतींद्र नाथ, नक्सल ऑप्स डीएसपी सतीश भार्गव सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।




































