SAKTI NEWS. छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के जमगहन मुक्तिधाम के पास 23 अक्टूबर को मृत हालात में एक व्यक्ति का शव मिला था। पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लिया है। मृतक की पहचान दलालपाली निवासी छोटूराम यादव के रूप में हुई थी।

पुलिस ने शव मिलने के बाद जांच शुरू कर दी थी और शव को पीएम के लिए भेजा गया था।पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई । तब जांच और तेज कर दलालपाली के ही धरमु अजगळे व विनोद अजगळे दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछ्ताछ में चौकाने वाले खुलासे हुए। आरोपियों ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर शव को फेंकने का जुर्म स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानें क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, दरअसल 23 अक्टूबर को जमगहन में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ दिखा, ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की और शव को पीएम के लिए भेज दिया। जैसे ही पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने जांच तेज की और आसपास के लोगों से पूछताछ की साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की।

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में दो संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तब आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि, मृतक से शराब पीने के लिए पैसे का मांग कर रहे थे और मृतक ने पैसे देने से जब मना किया तब विवाद हुआ।

विवाद के बाद दोनों ने मिलकर रस्सी से गला घोंटकर छोटूराम को मौत के घाट उतार दिया और किसी को कोई पता न चला सोचकर शव को दूसरे गांव के मुक्तिधाम के पास फेंक दिया था। पुलिस ने जुर्म कबूल करने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।




































