KANKER NEWS. मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ समेत देशभर से नक्सलवाद खात्मे में फोर्स जुटी है। नक्सलियों के ऊपर जवान कहर बनकर टूट चुके हैं। इसे डरे-घबराए माओवादियों ने सरेंडर का विकल्प चुन लिया है। बड़े नक्सली नेता सोनू उर्फ भूपति के बाद रूपेश के आत्मसमर्पण के बाद अब सीसी मेंबर रामधेर ने अपने 50 नक्सली साथियों के साथ महला कैंप में आत्मसमर्पण कर दिया है। इन सभी नक्सलियों पर कुल मिलाकर 50 लाख रुपए का इनाम बताया जा रहा है। रामधेर उत्तर बस्तर के अलावा कई इलाकों में सक्रिय था। बता दें कि 20 महीने में दो हजार से ज्यादा नक्सली सरेंडर कर चुके हैं।

इस मौके पर वरिष्ठ माओवादी नेताओं सहित केंद्रीय समिति सदस्य रुपेश उर्फ सतीश, भास्कर उर्फ राजमन मंडावी, रनिता, राजू सलाम, धन्नू वेट्टी उर्फ संतू और क्षेत्रीय समिति सदस्य रतन एलम ने भी आत्मसमर्पण किया था. उन्होंने 153 हथियार भी सुरक्षा बलों को सौंपे थे, जिनमें 19 AK-47, 17 SLR, 23 INSAS, 1 INSAS LMG, 36 .303 राइफलें, 4 कार्बाइन और 11 बैरल ग्रेनेड लॉन्चर शामिल थे।

पखांजूर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर महला कैम्प में रामधेर अकेले नहीं बल्कि अपने 50 साथियों के साथ नक्सली विचारधारा को त्याग कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने के लिए आत्मसमर्पण कर दिया। बता दें उदंती एरिया कमेटी के प्रभारी कामरेड सुनील ने अपने साथियों को पत्र लिखा था। सुनील ने लिखा था कि वर्तमान परिस्थितियों में सशस्त्र आंदोलन जारी रखना उचित नहीं है। फोर्स का दबाव बहुत अधिक बढ़ चुका है और संघर्ष के बजाय अब जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जनआंदोलन की राह अपनाना ही सही दिशा है।

इसके पहले 17 अक्टूबर को बस्तर पुलिस लाइन ग्राउंड में 210 नक्सलियों ने सामूहिक आत्मसमर्पण किया था। इस ऐतिहासिक अवसर पर सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों का फूलों और संविधान की पुस्तक के साथ स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री सीएम साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी इसका हिस्सा बनकर नक्सलियों का स्वागत किया था।

इस आत्मसमर्पण का संकेत देते हुए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बुधवार को कहा कि नक्सल उन्मूलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मार्गदर्शन में तेजी से कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर बस्तर नक्सल समस्या से लगभग उबर चुका है. अब बचे हुए कुछ बड़े नक्सली लीडर भी संपर्क में हैं, उनका भी आत्मसमर्पण हो सकता है।



































