RAIPUR NEWS. मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म होने के दावे को एक बार फिर दोहराते हुए डिप्टी CM और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जब तक जंगल में एक भी बंदूक रहेगी तब तक उनका ऑपरेशन जारी रहेगा । उन्होंने एक बार फिर से नक्सलियों से अनुरोध किया कि वह हथियार छोड़कर मुख्य धारा लौट आएं और सरकार की पुनर्वास नीति का फायदा उठाएं । उन्होंने कहा कि बरसात खत्म हो चुकी है एक बार फिर से त्वरित गति से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलेगा ।

नक्सलवाद फिर से न पनपे कांग्रेस के इस सवाल पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि सभी विभाग की योजनाएं उनके गांव तक कैसे पहुंचे इसकी प्लानिंग की जा रही है । सभी विभाग के मंत्री नक्सली प्रभावित इलाकों का दौरा कर इसकी व्यवस्था करेंगे । सरेंडर करने वाले नक्सली अपना जीवन खुद सुधारेंगे, उन्हें सक्षम किया जाएगा । कांग्रेसियों के बार-बार ये कहने कि उन्होंने इसका माहौल तैयार किया तब नक्सली आज सरेंडर कर रहे हैं, इस पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि निश्चित रूप से सभी सरकार ने इसके लिए काम किया। मगर जिस तरह से कांग्रेस के बयान आ रहे हैं उसे देखते हुए उन्हें यह कहना पड़ रहा है कि अब तक उन्होंने झीरम कांड का सबूत जेब से क्यों नहीं निकाला ।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने विपक्ष के सदस्यों से नक्सल उन्मूलन अभियान में सहयोग करने और इसको लेकर राजनीति नहीं करने का अनुरोध किया है।

कांग्रेस के निशाने पर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा
भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा एक बार फिर से अपने बयान को लेकर कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं। एक दिन पहले उन्होंने नक्सलियों को भाई बताते हुए दीवाली की बधाई दी थी। इस पर कांग्रेस ने उनके बयान में से उस हिस्से का क्लिप निकाल कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, और भाजपा नक्सली को भाई भाई बता दिया। इतना ही नहीं, कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने बयान जारी कर इस बयान को निंदनीय और आपत्तिजनक बताते हुए पुरंदर मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग तक कर दी।

हालांकि कांग्रेस के पोस्ट और प्रवक्ता के बयान के बाद विधायक पुरंदर मिश्रा ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के बडे़ नेताओं को अपने प्रवक्ता और चमचों को समझाना चाहिए कि किसी नेता के बयान को पहले समझे और फिर बयान दें। उन्होंने कहा कि उनका बयान आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों को लेकर था, लेकिन जिस तरह कांग्रेस के बयान आ रहे हैं, उससे तो लगता है कि पेपर में एक लाइन लिखकर बाकी जगह गाना लिख कर पास हुए हैं।
