ARARIA NEWS. बिहार के अररिया जिले में सोमवार को दिवाली के दिन दो अलग-अलग दर्दनाक हादसों ने पूरे इलाके को दहलाकर रख दिया। एक ओर नदी में डूबने से तीन मासूम बच्चियों की जान चली गई। वहीं, दूसरी ओर तालाब में करंट लगने से बाप-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों हादसों के बाद गांव में मातम पसरा है।

तालाब में करंट से पिता-पुत्र की जान गई
फारबिसगंज प्रखंड के रमई पंचायत के वार्ड संख्या 3 में दीपावली के दिन करिया पुल के पास बने तालाब में करंट आ गया। इसके चलते पिता-पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान 46 साल के विद्यानंद मल्लिक और उनके 13 साल के बेटे सागर मल्लिक के रूप में हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विद्यानंद किसी काम से तालाब के रास्ते गुजर रहे थे। तभी पानी में फैले करंट की चपेट में आकर गिर पड़े। यह देखकर उनके बेटे ने उन्हें बचाने की कोशिश की। मगर, वह भी करंट की जद में आ गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
लोगों ने सड़क जाम कर विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराया और जाम हटवाया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पंचायत के उपमुखिया बिक्रम ठाकुर ने कहा कि यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही से हुई है। पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए।

नदी में नहाने गईं तीन बच्चियां डूबीं
दूसरी घटना जोकीहाट थाना क्षेत्र के तारण पुल के उत्तर में सोमवार दोपहर तीन बच्चियां नदी में नहाने गई थीं। नहाने के दौरान वे गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं। मृतकों की पहचान 9 साल की रिहाना पुत्री इस्लाम, 8 साल की खुशनुमा पुत्री मंजर, और 13 साल की शायक पुत्री रकीब के रूप में हुई है।

तीनों तारण वार्ड नंबर 13 की रहने वाली थीं। परिजन और ग्रामीणों ने जब तक खोजबीन शुरू की, तब तक देर हो चुकी थी। एसडीआरएफ की टीम ने शाम के समय तीनों के शव बरामद किए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिए गए। तीनों बच्चियों की मौत से गांव में मातम फैल गया।




































