SHAMLI NEWS. पाकिस्तान से नकली नोटों की सप्लाई कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नेटवर्क चलाने वाला एक लाख रुपये का इनामी बदमाश नफीस पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। वह पिछले 26 साल से अपराध जगत में सक्रिय था और उसके खिलाफ 34 मुकदमे दर्ज थे। मारे गए नफीस के कब्जे से बाइक, पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।
चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
शनिवार सुबह कांधला पुलिस भभीसा चौकी के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो बाइक सवार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया। उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला। घायल बदमाश को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पहचान और आपराधिक इतिहास
पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि मारा गया बदमाश नफीस कांधला कस्बे के मोहल्ला खैल का रहने वाला था और थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ लूट, गैंगस्टर, हत्या के प्रयास और नकली करेंसी के 34 मामले दर्ज थे। नफीस तीन मामलों में फरार चल रहा था और उसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम था।
एसएचओ की जैकेट पर लगी गोली
मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली कांधला थाना प्रभारी सतीश कुमार की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। एसपी ने बताया कि यह पुलिस टीम की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई का नतीजा था कि आरोपी को ढेर कर दिया गया। मौके से फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया है।
एसपी ने किया मौके का निरीक्षण
एसपी एनपी सिंह स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। उन्होंने बताया कि नफीस लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। उस पर नकली नोटों की तस्करी के साथ-साथ लूट और हत्या जैसे संगीन अपराधों के आरोप थे।