PATNA NEWS. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने गुरुवार को 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान, गिरिराज सिंह, योगी आदित्यनाथ और देवेंद्र फडनवीस जैसे बड़े नेताओं को शामिल किया गया है।
उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बिहार के चुनावी रण में उतर गए हैं। वे दानापुर से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव की नामांकन रैली में पहुंचे और एनडीए प्रत्याशी श्याम रजक के समर्थन में भी प्रचार किया। सभा में योगी ने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
राजद-कांग्रेस ने अपराध की भूमि बना दिया था
सीएम योगी ने कहा कि विकास की बजाय विपक्ष “बुरके की बहस” को बढ़ावा देकर लोगों को गुमराह कर रहा है। योगी ने आरोप लगाया कि राजद और कांग्रेस फर्जी पोलिंग करवाना चाहते हैं। मगर, विदेशी घुसपैठियों को बिहार की नागरिकता या वोटिंग अधिकार नहीं मिलना चाहिए। योगी ने कहा कि 1990 से 2005 तक का बिहार ‘जंगलराज’ का प्रतीक था, जब परिवारवाद, अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर थे।
उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस ने बिहार की आध्यात्मिक भूमि को अपराध की भूमि बना दिया था। जिन माफियाओं को उस दौर में संरक्षण मिला, आज वही कानून के शिकंजे में हैं। योगी बोले, “एनडीए सरकार राजद-कांग्रेस के भ्रष्टाचार और अपराध उद्योग को खत्म करेगी। यूपी में जैसी कार्रवाई हुई, वैसी ही बिहार में भी होगी। जिन माफियाओं की संपत्ति जब्त की जाएगी, वहां गरीबों के लिए घर बनेंगे।”
अब नहीं चलेगा अपहरण उद्योग
मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए ने बीते 20 सालों में बिहार को जंगलराज के कलंक से मुक्त किया है। अब कोई अपराधी अपहरण का उद्योग नहीं चला सकेगा। उन्होंने कहा कि पहले विकास के पैसे चारा घोटाले में खर्च होते थे, अब वही पैसा इंफ्रास्ट्रक्चर और कल्याण योजनाओं पर खर्च हो रहा है।
योगी ने फर्जी पोलिंग को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए कहा कि हर मतदाता को पहचान पत्र दिखाकर ही वोट डालना चाहिए। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे ऐसे लोगों को सबक सिखाएं जो बिहार को फिर से पुराने दौर में ले जाना चाहते हैं।