JOB NEWS. छत्तीसगढ़ समेत देशभर के युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। मुंबई पोर्ट अथॉरिटी ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस और कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) में अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है। इस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन भी जारी हो गया है। फॉर्म ऑफलाइन भरे जाएंगे, जिसकी लास्ट डेट 10 नवंबर 2025 तय की गई है। इस तारीख के बाद पहुंचे आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट mumbaiport.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त करें और आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें।
मुंबई पोर्ट अथॉरिटी ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 116 पद भरे जाएंगे, जिनमें ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 11 पद और COPA ट्रेड अप्रेंटिस के 105 पद शामिल हैं। अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास या ग्रेजुएट होना आवश्यक है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लिकेशन फीस देनी होगी। इसे आपको मुंबई पोर्ट अथॉपिटी के बैंक अकाउंट में NEFT के जरिए शुल्क भुगतान करना होगा।
चयन प्रक्रिया मेरिट बेस पर होगी, जिसमें उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा और इसे अप्रेंटिस ट्रेनिंग सेंटर (ATC), 3rd फ्लोर, भंडार भवन, एन.वी नखवा मार्ग, मजगांव (ईस्ट), मुंबई-400010 के पते पर भेजना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2025 है।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ई/बी.कॉम/बी.ए/बीएससी/बीसीए आदि किसी भी फील्ड से ग्रेजुएट होनी चाहिए। वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के लिए 10वीं पास COPA ट्रेड सर्टिफिकेट रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जो उम्मीदवार पहले से अप्रेंटिस की ट्रेनिंग कर चुके हैं, वो इस नई अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम में आवेदन के पात्र नहीं माने जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
इस अप्रेंटिसशिप में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को मुंबई पोर्ट अथॉरिटी के भर्ती नोटिफिकेशन से आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड करना होगा।
इसका प्रिंट आउट निकालकर इसमें अपनी सभी डिटेल्स हाथ से भर दें।
अपना नाम, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, धर्म, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एप्लिकेशन फीस की डिटेल्स, शैक्षिक योग्यता की जानकारी दें।
अब अप्रेंटिस रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ, 10वीं, 12वीं/ग्रेजुएशन/COPA मार्कशीट, यूटीआर रिसिप्ट, लीविंग सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, मैरिज सर्टिफिकेट, पीडब्ल्यूबीडी सर्टिफिकेट आदि डॉक्यूमेंट्स स्वप्रमाणित करके बताए गए पते पर भेज दें।