MANEDRGARH NEWS. विधायक और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल अपने ही विधानसभा क्षेत्र में विपक्ष की विधायक संगीता सिन्हा के बयान पर पलटवार किया है। हाल ही में कांग्रेस के ‘संगठन सृजन कार्यक्रम’ के तहत मनेंद्रगढ़ पहुंची संजारी बालोद की कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने एम्स और मेकहारा में मरीजों को भर्ती न किए जाने के गंभीर आरोप लगाए थे, और मंत्री जायसवाल से इन अस्पतालों का दौरा करने का आग्रह किया था।

विपक्ष के इसी आरोप पर पलटवार करते हुए मंत्री जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। उन्होंने सीधे तौर पर सांसद और कांग्रेस विधायक को कटघरे में खड़ा करते हुए एम्स और मेकहारा में वर्तमान में उपलब्ध अभूतपूर्व सुविधाओं का दावा किया, और पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की कमियों को उजागर कर विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बताया।

सांसद क्यों नहीं उठातीं मुद्दा ?
मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने एम्स में बेड न मिलने के कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा के आरोपों पर कहा कि इस मामले को उनके क्षेत्र की सांसद, ज्योत्सना महंत को दिल्ली में और लोकसभा में उठाना चाहिए था, लेकिन वे ऐसा नहीं करती हैं।
उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते लगातार एम्स के दौरे करने का दावा किया और कहा कि एम्स में मानक (स्टैंडर्ड) के अनुसार ही बेड उपलब्ध कराए जाते हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि एम्स में एक्स्ट्रा बेड नहीं लिए जाते हैं, और जिस विभाग का बेड है, उसी विभाग के मरीज को भर्ती किया जाता है। मरीजों की भर्ती न किए जाने के आरोपों को गलत बताते हुए उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कई बार डिस्चार्ज होने के कारण एक या दो दिन बाद बेड उपलब्ध होता है, जो कि एक सामान्य व्यवस्था है।

मेकाहारा में बेड क्षमता पर कांग्रेस को आइना
मेकाहारा अस्पताल (रायपुर) की स्थिति पर मंत्री जायसवाल ने दावा किया कि वहां ऐसी कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अस्पताल को सेंक्शन बेड से एक्स्ट्रा बेड लगाने के निर्देश दे रखे हैं।
मंत्री ने तुलना करते हुए कहा कि मेकाहारा में 700 बेड स्वीकृत हैं, जिसके मुकाबले आज लगभग 1350 (साढ़े तेरह सौ) मरीजों तक की इन-पेशेंट डिपार्टमेंट (IPD) में भर्ती सुनिश्चित की जा रही है।
उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि उनके कार्यकाल में तो 700 बेड भी नहीं भर पाते थे।

विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं पर दावा
स्वास्थ्य मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि विपक्ष के पास कोई पुख्ता मुद्दा नहीं है।
उन्होंने अपने हाल के बालोद (कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा का गृह क्षेत्र) दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि वहां भी पर्याप्त चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध थीं।
उन्होंने दावा किया कि मनेंद्रगढ़ में भी लोगों के बीच स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर संतुष्टि है और कांग्रेस के लोग भी स्वास्थ्य विभाग की प्रशंसा करते नजर आए होंगे।
मंत्री ने आश्वस्त किया कि प्रदेश में कहीं भी स्वास्थ्य विभाग को लेकर आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी या कठिनाई नहीं हो रही है।