INDORE NEWS. इंदौर में बीजेपी समर्थित किसान सोमवार को भावांतर योजना के तहत धन्यवाद ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं। देपालपुर के विधायक मनोज पटेल इस रैली का नेतृत्व कर रहे हैं। सुबह 12 बजे दशहरा मैदान से ट्रैक्टर रैली निकलकर कलेक्टोरेट पहुंचेगी।
रैली का उद्देश्य
विधायक यह रैली किसानों के समर्थन और भावांतर योजना के लिए सरकार को धन्यवाद देने के लिए निकाल रहे हैं। रैली के जरिए किसानों की समस्याओं और मांगों को प्रशासन तक पहुंचाने की कोशिश भी की जाएगी।
रैली की तैयारी
गांव-गांव से लोग ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ मैदान पर इकट्ठा होंगे।वहां से कलेक्टोरेट की ओर पैदल मार्च शुरू होगा।किसानों, पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या इसमें शामिल होने की उम्मीद है।
पहले भी निकल गई है रैली
इससे पहले, कुछ गांवों में भाजपा द्वारा भावांतर का आभार जताने के लिए धन्यवाद रैली निकाली जा चुकी है।रैली में सैकड़ों किसान अपने ट्रैक्टर पर शामिल हो रहे हैं, जो कलेक्टोरेट तक पहुंचेंगे।
वहीं, भारतीय किसान संघ भावांतर योजना का विरोध कर रहा है। संघ का कहना है कि 2018 से देपालपुर क्षेत्र के किसानों को भावांतर राशि 29 क्विंटल तक अभी तक नहीं मिली है।
सोमवार की रैली में किसानों की टोली से भाजपा विधायक मनोज पटेल और जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह भी शामिल रहेंगे। भाजपा नेताओं का कहना है कि यह रैली सिर्फ शहरी क्षेत्र तक नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों से भी किसानों की आवाज उठाने के लिए है।
प्रशासन को पत्र सौंपकर अपनी मांगों को रखा जाएगा और भावांतर योजना में सुधार की मांग की जाएगी।
भारतीय किसान संघ कर रहा विरोध
भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष दिलीप मुल्ली ने कहा है कि योजना पर सवाल उठते रहे हैं और 2018 में लाभार्थियों को अब तक राशि नहीं मिली या फिर केवल 500 रुपये जैसी कम राशि मिली है।
प्रमुख आपत्तियां
- किसानों को समय पर राशि नहीं मिली।
- कई किसान आज भी पैसे का इंतजार कर रहे हैं।
- योजना में पारदर्शिता की कमी महसूसी गई