BHILAI NEWS. भिलाई के सेक्टर-6 में 13वीं नेशनल गतका चैंपियनशिप 2025 का गुरुनानक इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भव्य शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में तथा न्यू गतका स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के सौजन्य से आयोजित की जा रही है। 10 से 12 अक्टूबर तक चलने वाले इस आयोजन में रोमांचक मुकाबले होंगे।
इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के 12 राज्यों से लगभग 500 गतका खिलाड़ी एवं 40 अधिकारी भाग ले रहे हैं। तीन दिवसीय यह आयोजन 10 से 12 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों के मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं।
भिलाई में नेशनल स्तर पर गतका प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय खेल प्रेमियों के लिए गौरव का विषय माना जा रहा है। यह आयोजन पारंपरिक सिख मार्शल आर्ट गतका को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं में भारतीय खेल विरासत के प्रति उत्साह को भी प्रोत्साहित करेगा।
न्यू गतका स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह (छोटू) के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे श्री विजय बघेल, सांसद (दुर्ग लोकसभा), जबकि अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने की। विशिष्ट अतिथियों में हरजीत सिंह गरेवाल, अध्यक्ष, नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया तथा जसबीर सिंह चहल, चेयरमैन, छत्तीसगढ़ सिख पंचायत, शामिल रहे।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिख पंचायत, युथ सिख सेवा समिति, विभिन्न गुरुद्वारा समितियों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन इंदरजीत सिंह (छोटू) ने किया, जबकि महासचिव जसवंत सिंह खालसा और कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह (लल्लू) ने अतिथियों का स्वागत किया।