BHOPAL NEWS. शहर के थाना निशातपुरा इलाके में दर्ज एक सनसनीखेज चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी गए करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो आरोपियों हरीश यादव और दीपक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी पेशे से ऑटो चालक हैं।
वहीं, एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। मामला न्यू श्री महावीर आदर्श ज्वेलर्स, रिसालदार कॉलोनी, छोला मंदिर के संचालक राम बाबू राठौर की शिकायत से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि वे फेरी लगाकर सोने-चांदी के आभूषणों का व्यापार करते हैं।
वह छह अक्टूबर को अपनी दुकान से आभूषणों से भरा बैग लेकर सागर जिले के बीना शहर गए थे। मगर, बारिश के कारण वहां बिक्री नहीं हो सकी। इसके बाद वे भोपाल लौट आए। रात करीब 11 बजे वे भानपुर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने और शराब पीने के बाद कार में ही सो गए। जब सुबह नींद खुली तो सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग गायब था।
यह देखकर उनके होश उड़ गए। दरअसल, उस बैग में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये के जेवर थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिर की सूचना पर संदेहियों हरीश यादव और दीपक को शिव नगर कॉलोनी, छोला मंदिर क्षेत्र से पकड़ा गया।
पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वे रात के समय ऑटो से निकलते हैं। सड़क किनारे नशे में सोए लोगों को निशाना बनाते हैं। ऐसे लोगों की जेब से मोबाइल पर्स आदि वो चुरा लेते हैं। उस रात उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति (राम बाबू) शराब के नशे में कार में सो रहा था। मौका पाकर वे कार से बैग चोरी कर ले गए।
आरोपियों ने बताया कि जब उन्होंने घर जाकर बैग खोला, हो दंग रह गए। उसमें करोड़ों के जेवर मिले। पुलिस ने आरोपियों के किराए के घर से जेवर और नकदी बरामद कर ली है। थाना प्रभारी के मुताबिक, दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही उनके गिरोह से जुड़ी अन्य वारदातों का भी खुलासा किया जाएगा। पुलिस तीसरे फरार साथी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।