JOB NEWS. छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) से अधीक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कुल 55 पदों के लिए 10 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए एमएसडब्ल्यू से लेकर लॉ ग्रेजुएट तक आवेदन कर सकते हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत अधीक्षक (बाल देखरेख संस्था) की भर्ती होगी।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर यानी शुक्रवार से शुरू होगी। 8 नवंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। 18 जनवरी 2026 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस पद के लिए समाज कार्य (एमएसडब्ल्यू), समाजशास्त्र, मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर या विधि में स्नातक उपाधि प्राप्त उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र हैं। आमतौर पर सीजीपीएससी की परीक्षा पेन और पेपर मोड पर होती है, लेकिन उम्मीदवारों की संख्या को देखते हुए यह जेईई और नेट की तरह ही सीबीटी मोड में आयोजित की जा सकती है।
नोटिफिकेशन के अनुसार अधीक्षक भर्ती के तहत चयन के लिए दो चरण हैं- पहले चरण में एग्जाम और दूसरे चरण में इंटरव्यू होगा। मुख्य लिखित परीक्षा नहीं होगी। वहीं दूसरी ओर प्रारंभिक परीक्षा 300 अंकों के लिए होगी। इसमें छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान पर आधारित 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 100 अंकों का होगा। इसी तरह बालकों से संबंधित ज्ञान पर आधारित 200 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे।
सीजीपीएससी के नोटिफिकेशन में यह कहा गया है कि अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए परंपरागत परीक्षा की जगह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन किया जा सकता है। इसके बाद इंटरव्यू होगा। यह 30 अंकों का होगा। सीजीपीएससी से इस साल की चौथी वैकेंसी अधीक्षक भर्ती के लिए निकली है। इससे पहले, 2025 की पहली वैकेंसी मार्च में सहायक संचालक उद्योग की निकली थी। यह 30 पदों के लिए थी।
इसके बाद अप्रैल में मनोरोग विशेषज्ञ, पैथोलॉजी विशेषज्ञ, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट एवं काउंसलर मनोरोग की भर्ती निकली, यह 21 पदों के लिए थी। इसी तरह 25 सितंबर को कोर्ट मैनेजर के 22 पदों की वैकेंसी आई है।
इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 सितंबर से शुरू है, 28 अक्टूबर तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। इस महीने कुछ और वैकेंसी सीजीपीएससी से आने की संभावना है। इस तरह से देखा जाए तो जनवरी 2025 से लेकर अभी तक कुल 128 पदों के लिए भर्ती निकली।