UJJAIN NEWS. उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को लड्डू प्रसाद खरीदने के लिए नकद भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी। दीपावली तक मंदिर परिसर के सभी प्रसाद काउंटरों पर कैशलेस भुगतान की सुविधा शुरू होने जा रही है। इस व्यवस्था के बाद श्रद्धालु केवल क्यूआर कोड स्कैन कर मोबाइल से भुगतान कर सकेंगे।
मंदिर प्रशासन का मानना है कि इससे भक्तों को खुल्ले पैसों की दिक्कत नहीं होगी। साथ ही बिक्री प्रक्रिया भी पारदर्शी बनेगी। महाकाल मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि इस सुविधा को पूरी तरह लागू करने में लगभग दो सप्ताह का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि यह कदम मंदिर प्रबंधन की डिजिटल इंडिया पहल की दिशा में एक बड़ा कदम है।
देशी घी से बने होते हैं बेसन के लड्डू
हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं। प्रसाद के रूप में वह भगवान महाकाल के भोग प्रसाद के रूप में शुद्ध देशी घी के बेसन के लड्डू खरीदते हैं। मंदिर समिति इन लड्डुओं को मंदिर परिसर में मौजूद काउंटरों से बेचती है। मगर, अब तक यह बिक्री सिर्फ नकद में की जाती थी। अब क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान की सुविधा मिलने से भक्तों को समय और झंझट दोनों से राहत मिलेगी।
दान की भी शुरू होगी कैशलेस सुविधा
मंदिर समिति न केवल लड्डू प्रसाद के लिए, बल्कि दान के लिए भी कैशलेस भुगतान की सुविधा शुरू करने जा रही है। मंदिर परिसर में जगह-जगह बड़े क्यूआर कोड बोर्ड लगाए जाएंगे। इन पर भक्त सीधे अपने मोबाइल से स्कैन कर दान कर सकेंगे। हालांकि, यह योजना पहले भी लागू की गई थी, लेकिन उस समय एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई थी।
दान के लिए लगाए गए एक क्यूआर कोड पर एक कर्मचारी ने अपना व्यक्तिगत नंबर डाल दिया था। इस मामले की जांच भी हुई, लेकिन नतीजा सामने नहीं आया। मंदिर प्रशासन से जुड़े जानकारों का कहना है कि नई योजना लागू करने से पहले पुराने अनुभवों की समीक्षा जरूरी है। कोई तकनीकी या मानवीय त्रुटि की दोबारा कोई गुंजाइश नहीं रहे।
परंपरा के साथ तकनीक का समावेश
समिति का लक्ष्य है कि डिजिटल लेन-देन के जरिए न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा मिले, बल्कि मंदिर के राजस्व और व्यवस्थापन में भी पारदर्शिता बढ़े। आगामी दीपावली से पहले यह कैशलेस सिस्टम पूरी तरह लागू होने की उम्मीद है। इससे महाकाल मंदिर देश के उन प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल हो जाएगा, जहां परंपरा के साथ आधुनिक तकनीक का भी समावेश देखने को मिलेगा।