ABHANPUR NEWS. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज शनिवार को कई प्रदेश भर में कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली बिलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने गोबरा नयापारा पारागांव स्थित बिजली विभाग कार्यालय का घेराव कर सरकार और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने कहा कि महंगे बिजली बिलों ने आम जनता, किसानों और व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। लगातार बढ़ते बिजली दरों से हर वर्ग परेशान है, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। इस अवसर पर पूर्व पीसीसी प्रमुख एवं पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू विशेष रूप से मौजूद रहे। उनके नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बिजली बिलों में राहत नहीं दी गई, तो कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने “बिजली बिलों में बढ़ोतरी बंद करो”, “जनता के हक की लड़ाई जारी रहेगी” जैसे नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।


कवर्धा जिले में बिजली बिल वृद्धि को लेकर प्रदर्शन
इधर कवर्धा जिले में बिजली बिल वृद्धि एवं हाफ बिल योजना समाप्ति के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिले के अनेक विद्युत सब स्टेशनों के सामने धरना प्रदर्शन किया। लोगों ने बिजली विभाग कार्यालय में तालाबंदी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कवर्धा, पंडरिया, रेंगाखार, रबेली, इंदौरी में बिजली बिल जलाकर हवन करते हुए जमकर नारेबाजी किया और ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में 400 यूनिट तक की बिजली बिल हाफ योजना को घटाकर 100 यूनिट किए जाने के विरोध साथ ही मीटर लगने के बाद अनाप शनाप बिजली भेजे जाने के विरोध में आज जिलेभर में प्रदर्शन किया गया।

मुफ्त बिजली की ओर जाने का सरकारी दावा
गौरतलब है कि आज पूरे प्रदेश में बड़े हुए बिजली दर एक बड़े मुद्दे के रूप में उभर चुका है। हालांकि साय सरकार हाफ बिजली बिल से आगे बढ़कर मुफ्त बिजली बिल की बात कह रही है और पीएम सौर ऊर्जा योजना के जरिए लोगों को अपने घरों पर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

केंद्र सरकार 78000 तक की सब्सिडी तो दे ही रही है। राज्य सरकार ने भी 30000 रुपए तक की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। राज्य सरकार का दावा है कि एक औसत परिवार 3 किलोवाट का बिजली सोलर पैनल अपने घरों पर लगा लें तो 3 से 4 सालों में उसका पूरा लागत जीरो हो जाएगा और आने वाले कई सालों तक उसकी बिजली मुफ्त हो जाएगी।