SAKTI NEWS. सक्ती जिले के चंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरगिरा में 35 वर्षीय युवक की ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी सचिन कुमार सहीस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और फरार 2 आरोपी के तलाश में पुलिस जुटी हुई है। 29 सितंबर शाम साढ़े सात बजे तीन आरोपियों ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था और मौके से फरार हो गए थे। इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने पुलिस अलग अलग टीम गठित कर जांच कर रही थी।

दरअसल चंद्रपुर थाना क्षेत्र के गिरगिरा में 29 सितंबर शाम साढ़े सात बजे एक 35 वर्षीय युवक की हत्या करने की पुलिस को सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तब खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। मौके पर एसपी अंकिता शर्मा भी गई और स्थितियों को देखने के बाद मामले को सुलझाने तत्काल अलग अलग चार टीमों का गठन किया गया था।

जानकारी के अनुसार मृतक हरिहर साहू गिरगिरा में अपने दुकान मालिक कमल साहू के यहां जो कि आर के गारमेंट्स के नाम से है वहां काम करता था। 29 सितंबर को मकान मालिक पूरे परिवार के साथ जन्मदिन मनाने गए थे। इसी दौरान तीन बदमाशों ने जो कि पहले से रेकी किए हुए थे, योजना बनाकर चोरी करने की नीयत से वहां घुसे हुए थे। जब घर में रखवाली कर रहे मृतक को देखा तो उसे बाधा बनने पर धारदार चाकू से गोदकर हत्या कर फरार हो गए।

पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी थी। मगर कोई सुराग नहीं मिल रहा था। वारदात को देखने के बाद एसपी अंकिता शर्मा ने चार टीमें गठित की थी। टीमें अलग अलग जिले में जांच कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज एवं संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही थी। मोबाइल नम्बरों की भी जांच की जा रही थी।

इसी दौरान एक संदिग्ध सचिन कुमार सहिस को संदेह के आधर पर विरभांठा मालखरौदा से हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर तीन लोगों के द्वारा मिलकर हत्या करने का जुर्म स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही फरार दोनों आरोपियों के खिलाफ भी अपराध दर्ज कर दोनों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
