BIJAPUR NEWS. बीजापुर जिले क़े मद्देड़ थाना क्षेत्र के बंदेपारा जंगल में माओवादी IED लगा रहे थे। तभी अचानक विस्फोट हो गया। हादसे में माओवादी सदस्य गुज्जा सोढ़ी गंभीर रूप से घायल हो गई। साथी माओवादी उसका हथियार लेकर भाग निकले और उसे जंगल में ही तड़पता छोड़ दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बीजापुर पहुँचाया। जहाँ इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि गुज्जा सोढ़ी पिछले 6–7 वर्षों से मद्देड़ एरिया कमेटी में सक्रिय थी और 12 बोर हथियार धारित करती थी। पुलिस अधीक्षक ने कहा – माओवादी संगठन अपने ही साथियों को त्याग देता है। संगठन की नीति “या तो लड़ो, या मरो” से साफ है कि उनके भीतर मानवीयता और सहानुभूति नहीं बची है। उन्होंने अपील की है कि भटके हुए युवा हिंसा छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ें। पुलिस हर संभव सहायता हेतु तैयार है।


बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में नक्सली कमांडर ढेर
इसके पहले बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के गमपुर पुरंगेल जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली मारा गया। जिसकी पहचान आयतु पोड़ियाम उम्र 35 वर्ष निवासी गमपुर, पद एरिया कमांड मेंबर एसीएम गंगालूर एरिया कमेटी के रूप में हुई है। उस पर सरकार द्वारा 5 लाख का इनाम घोषित था।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा 2 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ होती रही। मुठभेड़ के पश्चात इलाके की तलाशी में एक नक्सली का शव, मुठभेड़ स्थल से 1 बीजीएल लॉचर, 1 सिंगल शॉर्ट बंदूक, विस्फोटक सामग्री व नक्सल संबंधी अन्य सामान भी बरामद किया गया।
