JOB NEWS. रेलवे में जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। रेलवे भर्ती बोर्ड जूनियर इंजीनियर, डिपो मेटेरियल सुपरिटेंडेंट (DMS) और केमिकल मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA) के 2570 पदों पर अक्टूबर में फॉर्म निकालेगा। इस भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन आरआरबी ने सांकेतिक सेंट्रलाइज्ड एम्प्लॉयमेंट नोटिस (CEN) NO-05/2025 के जरिए जारी किया है। रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित किए गए नए नोटिस के मुताबिक इस भर्ती के लिए रेलवे 31 अक्टूबर 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा।
आवेदन आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर शुरू होंगे। जिसमें अभ्यर्थी अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 तक फॉर्म भर पाएंगे। केवल ऑनलाइन मोड में ही रेलवे का यह फॉर्म भरने का ऑप्शन दिया जाएगा। इन पदों के लिए 18-33 वर्ष होना जरूरी है। आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। वहीं आरश्रित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी। इसमें पे-लेवल-05 के हिसाब से प्रतिमाह 35400 रुपए सैलरी मिलेगी।
जारी नोटिफिकेश के अनुसार इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास तकनीकी योग्यता होनी चाहिए। डिप्लोमा या बी.ई/बीटेक संबंधित विषय में या कंप्यूटर साइंस, आईटी में डिप्लोमा/डिग्री या संबंधित विषय में ग्रेजुएश की डिग्री केमिस्ट्री और फिजिक्स के साथ पूरी करने वाले अभ्यर्थी अप्लाई कर सकेंगे। ये संभावित योग्यता बताई गई है। शैक्षिक योग्यता संबंधित जानकारी विस्तार से भर्ती के डिटेल नोटिफिकेशन में बताई जाएगी। जो फॉर्म डेट नजदीक आते ही रेलवे द्वारा जारी किया जाएगा।
रेलवे जेई भर्ती की चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से चार भागों में विभाजित है। इसमें सीबीटी-I, सीबीटी-II, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और चौथे चरण में मेडिकल एग्जामिनेशन होता है। पहले स्टेज में जो अभ्यर्थी पास हो जाते हैं, उन्हें रेलवे दूसरे स्टेज में परीक्षा के लिए बुलाता है। ऐसे में अगर आप रेलवे में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो इस भर्ती के लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं।
रेलवे में अभी सेक्शन कंट्रोल ऑफिसर के 368 के पदों पर फॉर्म निकले हुए हैं। अगर आप ग्रेजुएट हैं, तो इस भर्ती का फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर 2025 को खत्म होगी। वहीं आवेदन शुल्क का भुगतान 16 अक्टूबर 2025 तक किया जा सकता है। इसके लिए पहले लिखित परीक्षा होगी, इसमें चयन होने वाले उम्मीदवारों को ही आगे मौका मिलेगा।