RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर में कई जगहों पर रावण दहन किया जाएगा। शहर में सबसे ज्यादा भीड़ डब्ल्यूआरएस कॉलोनी दशहरा मैदान, रावणभाठा मैदान भाठागांव, बीटीआई ग्राउंड शंकरनगर, चौबे कॉलोनी दशहरा मैदान और सप्रे शाला मैदान में रहेगी। लोग जाम में न फंसे इसलिए ट्रैफिक विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बिना काम के व्यस्त सड़कों पर न जाएं।
शहर में सबसे बड़ा रावण दहन डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में किया जाएगा। इस वजह से वहां की कुछ सड़कों में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है ताकि लोग जाम में न फंसे। यही वजह है कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से इन सभी जगहों पर पार्किंग की खास व्यवस्था की गई है। जहां खाली मैदान हैं वहां गाड़ी पार्क करने के साथ ही आसपास की गलियों में गाड़ी खड़ी कर सकेंगे। लोगों से कहा गया है कि कार्यक्रम देखने के लिए तय समय से थोड़ा पहले पहुंचे और कार्यक्रम खत्म होने के बाद धैर्य के साथ बाहर निकलें।
इस मार्ग से जाएं रावण देखने
डब्ल्यूआरएस कॉलोनी: फाफाडीह की ओर से आने वाले लोग खमतराई ओवरब्रिज से होकर प्रवेश करेंगे। वाहन पार्किंग कॉलोनी की गलियों और केंद्रीय विद्यालय के पास बने मैदान में की जाएगी। वहीं खमतराई/उरकुरा से आने वाले लोग रेलवे क्रॉसिंग के पास गाड़ी खड़ी करेंगे।
रावणभाठा मैदान: रिंग रोड नंबर 1 बस स्टैंड प्रवेश मार्ग पर लोग गाड़ी पार्क कर सकेंगे। नेहरू नगर से आने वाले लोग नया बस स्टैंड टर्मिनल के सामने खाली मैदान में पार्किंग करेंगे। इसके अलावा यात्री बसें भाठागांव चौक से नीलकंठेश्वर मंदिर मार्ग से गेट नंबर 2 से प्रवेश करेंगी।
बीटीआई ग्राउंड: इस मैदान में रावण दहन देखने वाले लोग कचना-खम्हारडीह सड़क के किनारे गाड़ी पार्क कर सकेंगे। शंकरनगर मुख्य मार्ग पर वाहनों की पार्किंग सख्त मना रहेगी। लोगों से भी कहा गया है कि इस सड़क पर गाड़ी न खड़ी करें, इससे सड़क और संकरी होगी।
चौबे कॉलोनी: जीई रोड से चौबे कॉलोनी टर्निंग और अग्रसेन चौक से समता कॉलोनी होकर लोग पहुंच सकेंगे। यहां पहुंचने वाले लोगों को अपनी गािड़यां मुख्य मार्ग को छोड़कर कॉलोनी की गलियों में करनी होगी। गाड़ी खड़ी करने के लिए लोगों को कुछ समय पहले पहुंचना होगा।
सप्रे शाला मैदान: यहां कार्यक्रम देखने आने वाले लोग अपनी गाड़ियों को बूढ़ातालाब पार्किंग और गांधी मैदान में पार्क कर सकेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग जिस भी मैदान में पहुंचे गाड़ी वहीं पार्क करें जहां पार्किंग की जगह तय की गई है।