RAIPUR NEWS. एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़ में बुजुर्ग लोगों की सबसे अधिक हत्याएं हुई। इस पर कांग्रेस ने सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में तेजी से नशे का कारोबार बढ़ रहा है। नशा करके लोग वारदात कर रहे हैं और बुजुर्गों को अपना निशाना बना रहे हैं । आज वृद्धजन दिवस के दिन इस तरह के आंकड़े सामने आना गंभीर चिंता का विषय है। इस पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि यह उसे वक्त के आंकड़े हैं जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी ।

बता दें कि एनसीआरबी की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ नागरिकों की हत्या के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए । वहीं 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ अपराध दर में छत्तीसगढ़ देश में चौथे स्थान पर रहा है,राज्य में यह दर 89.7 (1,798 मामले) रही, जबकि दिल्ली 118.6 मामले प्रति एक लाख वरिष्ठ नागरिकों के साथ पहले स्थान पर है। इस श्रेणी में छत्तीसगढ़ 3.6 की दर के साथ शीर्ष पर है।

इसके बाद अरुणाचल प्रदेश (3.1), मध्यप्रदेश और तमिलनाडु (2.7) रहे, जबकि राष्ट्रीय औसत 1.2 है । अपराध में मामूली गिरावट, देशभर में 2023 में वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ 27,886 अपराध दर्ज हुए, जो 2022 (28,545 मामले) की तुलना में मामूली कमी है । रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। वर्ष 2021 में 1,408, 2022 में 1,632 और 2023 में 1,798 मामले दर्ज हुए।

आंकड़ों के मुताबिक 2023 में छत्तीसगढ़ में इन अपराधों में 2,521 आरोपितों (2,307 पुरुष और 214 महिलाएं) को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 2,457 पर चार्जशीट दायर हुई। वहीं 235 दोषी करार दिए गए, 45 आरोप मुक्त हुए और 392 बरी कर दिए गए। वर्ष 2023 में कुल 1,520 मामलों की सुनवाई शुरू हुई, जबकि पिछले वर्षों से लंबित 5,032 मामले अदालतों में लंबित हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कृषि सूची धनेंद्र साहू ने कहा कि आज वृद्धजन दिवस के मौके पर यह आंकड़े चिंता जनक है। उन्होंने इसके लिए छत्तीसगढ़ में बढ़ते नशे के कारोबार को दो सही ठहराते हुए कहा कि नशा करके अपराधी तत्व के लोग बुजुर्गों को अपना निशाना बना रहे हैं। सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

भाजपा ने बताए कांग्रेस के कार्यकाल के आंकड़े
इस पर भाजपा नेता करते हुए कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार यह आंकड़े 2023 के हैं उस वक्त प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। ऐसे में कांग्रेस को इन आंकड़ों पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि एनसीआरबी का डाटा पिछले दिनों जारी हुआ है । उसको देखने की आवश्यकता है । उसको एनालाइज करके हम काम करेंगे । एनसीआरबी का डाटा कल तक का नहीं है 2 साल पहले का होगा । इससे पहले जो डाटा जारी हुआ था वह 2022 का था । इसीलिए पहले उसे देखना समझना जरूरी है ।

भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश या उड़ीसा का मामला नहीं है । वृद्ध जनों पर पूरे देश में ही अपराध बढ़ रहे हैं । ऐसे में जरूरत प्राइमरी स्कूल से ही बच्चो संस्कारित करने की । ऐसे बच्चे बड़े होंगे तो माता-पिता का सम्मान करेंगे । सरकार बुजुर्गो के भले के लिए बहुत कुछ कर रही है ।
भारतीय जनता पार्टी भले ही यह कहकर इस मामले में अपना पल्ला झाड़ रही है कि ये आंकड़े 2023 यानी उसे वक्त के हैं जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन यह आंकड़े है चिंताजनक। ऐसी स्थिति में सरकार को बुजुर्गों के सुरक्षा की चिंता करने की जरूरत है ।