DURG NEWS. दुर्ग जिले के नंदिनी नगर थाना क्षेत्र के अहिवारा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स की हत्या कर दी गई है। हत्या के आरोपी कोई अन्य नहीं बल्कि उस महिला के दो बेटे हैं जिनके साथ मृतक के अवैध संबंध थे।

मिली जानकारी के अनुसार यहां मीरावती नामक महिला अपने पति को छोड़कर अहिवारा में किसी अन्य व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। मृतक बलविंदर सिंह बैकुंठधाम का रहने वाला था और कभी-कभार अपनी दूसरी पत्नी मीरावती से मिलने अहिवारा आया करता था।

मंगलवार की रात भी वह दूसरी पत्नी से मिलने वहां पहुंचा, लेकिन बात बिगड़ गई। मां के साथ मारपीट होता देख छोटा बेटा भूपेश ने अपने बड़े भाई को जानकारी दी जो कि एक दुकान पर काम कर रहा था। आनन फानन में बड़ा भाई त्रिलोचन घर पहुंचा तो मां के साथ हो रहे मारपीट को सहन नहीं कर पाया और पास पड़े फावड़े को उठाकर बलविंदर के सर पर वार कर दिया।

वहीं भूपेश भी डंडे से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही बलविंदर की मौत हो गई। घटना की जानकारी पड़ोसी अरुण कुमार बंजारे को मिली। जिन्होंने घर से चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंच कर देखा कि बलविंदर जमीन पर पड़ा है।

जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और नंदिनी नगर थाना टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों सौतेले बेटों त्रिलोचन कोसरे और भूपेश कोसरे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त फावड़ा और डंडा जब्त कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार की। दोनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है।

मृतक करीबन 13 वर्षों से आरोपियों के मां के साथ संबंध में था और आरोपी उसे अपना सौतेला पिता नहीं मानते थे। मृतक की पहली पत्नी छावनी थाना क्षेत्र में था करती है, जिससे भी मृतक के दो बच्चे है। यह घटना घरेलू कलह और अवैध संबंधों से उपजे तनाव की भयावह परिणति है।