JABALPUR NEWS. मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा में मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया। नो एंट्री में घुसी एक यात्री बस ने भंडारे में पहुंचे 20 श्रद्धालुओं को रौंद दिया। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, नवरात्र पर्व को देखते हुए सिहोरा नगर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित था। इसके बावजूद बस चालक ने नियम तोड़कर बस को शहर में घुसा दिया। पुलिस ने रुकवाने की कोशिश की, तो ड्राइवर तेज रफ्तार से बस को लेकर भागा। हड़बड़ी में उसने गौरी तिराहे के पास चल रहे नवरात्रि के भंडारे में बस चढ़ा दी।
बाइक सवार को घसीटती चली बस
हादसे के दौरान एक बाइक सवार युवक बस में फंस गया और करीब 100 मीटर तक घसीटता चला गया। घायल श्रद्धालुओं में से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि पांच लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
ड्राइवर हिरासत में, लोगों ने की तोड़फोड़
गुस्साई भीड़ ने मौके पर बस में तोड़फोड़ की और चालक की पिटाई भी कर दी। पुलिस ने बस जब्त कर चालक को हिरासत में लिया। हादसे में घायल लोगों में रोली सोनी, ममता कोल, खुशबू वंशकार, बंदना वर्मन, संध्या चौधरी, शिखा चौधरी, कैलाश चौधरी, मनीष दाहिया, कोदू लाल बर्मन और सोहन लाल शामिल हैं।
कलेक्टर पहुंचे मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर राघवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सात लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जिला प्रशासन ने तत्काल राहत के रूप में रेडक्रॉस सोसायटी से पीड़ितों के परिजनों को दस-दस हजार रुपये देने की घोषणा की है।