JOB NEWS. बैंक में जॉब में करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) ने विभिन्न अधिकारी स्तर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 7 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देखने वालों के लिए यह सुनहरा मौका है। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nhb.org.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर 2025 तय की गई है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क श्रेणीवार अलग रखा गया है. SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए 175 रुपए है, जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 850 रुपए हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार महाप्रबंधक (क्रेडिट मॉनिटरिंग): सीए/एमबीए/पीजीडीएम/पीजीडीबीएम, उप प्रबंधक (लेखा परीक्षा): चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए), उप प्रबंधक (शिक्षण एवं विकास): एमबीए/पीजीडीएम, उप प्रबंधक (मानव संसाधन): एमबीए/पीजीडीएम/पीजीडीबीएम, महाप्रबंधक (मानव संसाधन, अनुबंध पर): स्नातक (मानव संसाधन में स्नातकोत्तर वांछनीय), उप महाप्रबंधक (कंपनी सचिव, अनुबंध पर): स्नातक + आईसीएसआई सदस्यता, मुख्य अर्थशास्त्री: अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री पदों पर भर्ती की जाएगी।
इसके अनुसार महाप्रबंधक (स्केल–VII): 1,56,500 – 1,73,860 रुपए तक और उप प्रबंधक (स्केल–II): 64,820 से 93,960 रुपए तक सैलरी मिलेगी। उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। हालांकि, अगर आवेदन करने वालों की संख्या अधिक हो जाती है तो बैंक की ओर से ग्रुप डिस्कशन (GD) या प्रारंभिक स्क्रीनिंग भी कराई जा सकती है।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.nhb.org.in पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार “Recruitment” सेक्शन में जाकर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- फिर अभ्यर्थी मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकरण करें।
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- फिर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
- अंत में उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।