KHARGAUN NEWS. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के पलासी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां नवदुर्गा पंडाल में गरबा कर रहे एक 19 वर्षीय शादीशुदा महिला की गरबा पांडाल में अपने पति के साथ नाचते नाचते अचानक आए हार्ट अटैक से मौके पर ही मौत हो गई।

यह महिला अपने पति के साथ आओ मेरे ढोलना गाने पर डांस कर रही थी । तभी गरबा पांडाल की झांकी के सामने ही नाचते नाचते अचानक गिर पड़ी और दम तोड़ दिया। यह घटना खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पलासी कि रविवार की रात की है। इसका वीडियो सोमवार सुबह सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार मात्र 19 वर्षीय सोनम अपने पति कृष्णपाल के साथ सिंगाजी मंदिर पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने गरबा कर रही थी। इसी दौरान नाचते हुए अचानक वह जमीन पर गिर पड़ी लोगों ने तुरंत उसे उठाया लेकिन तब तक उसकी सांस थम चुकी थी।

बताया जा रहा है कि सोनम की शादी इसी वर्ष एक मई 2025 को कृष्णपाल से हुई थी। सोनम अपने पति के साथ गरबे में शामिल हुई थी दोनों पति-पत्नी हंसी खुशी साथ नाच रहे थे। मेरे ढोलना गाने पर गरबा करते हुए सोनम जमीन पर गिर पड़ी। पहले पंडाल में मौजूद लोग सोनम के गिरने की घटना को चक्कर आना समझ रहे थे।


हालांकि कृष्ण पाल ने उसे उठाने का प्रयास किया जब नहीं उठी तो बाकी लोग भी आ गए लेकिन तब तक सोनम की मौत हो चुकी थी। वहीं सोनम को होश नहीं आया तो पूरा गरबे पांडाल में सन्नाटा छा गया। सोनम की असमय दुखद मौत के बाद नवरात्रि का पर्व मातम में बदल गया।
