BHILAI NEWS. भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा लागू की गई ‘अतिथि व्याख्याता नीति-2024’ में संशोधन की मांग की है।
यादव ने कहा कि 20 जून 2024 से लागू इस नीति में छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को अपेक्षित प्राथमिकता नहीं दी गई है। मौजूदा प्रावधानों के अनुसार अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी इन पदों पर पात्र हैं, जिससे स्थानीय शिक्षित युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है।
उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया कि मध्यप्रदेश की उच्च शिक्षा नीति में केवल मूल निवासियों को ही अतिथि विद्वान पदों पर नियुक्ति के लिए पात्र माना जाता है। वहीं, छत्तीसगढ़ की मौजूदा व्यवस्था से राज्य के युवाओं के हित प्रभावित हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में 34 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है, जिनमें से 15 पद अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को भी मिल सकते हैं।
विधायक यादव ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी इस नीति में संशोधन कर केवल मूल निवासियों को ही प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि यह कदम स्थानीय युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करेगा और राज्य के हित में लाभकारी सिद्ध होगा।