RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में आधा दर्जन मंत्रियों के प्रभार में बदलाव कर दिया गया है। कैबिनेट मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में फेर बदल किया गया है। बताया जा रहा है कि यह बदलाव नए मंत्री बनने के चलते हुआ है। इसी कड़ी में 6 मंत्रियों के प्रभार वाले जिले का आदेश जारी किया गया है।
जारी सूची के अनुसार अब उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा दुर्ग, बालोद, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी और बस्तर के प्रभारी मंत्री बन गए हैं। वहीं मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बलौदा बाजार भाटापारा के प्रभारी मंत्री बने हैं। लक्ष्मी राजवाड़े बलरामपुर रामानुजगंज जिले के प्रभारी मंत्री बनी हैं।
इनके अलावा नए मंत्री गजेंद्र यादव राजनंदगांव और गुरु खुशवंत साहेब सक्ति के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं। जबकि राजेश अग्रवाल को गौरेला पेंड्रा मरवाही का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। पूरी सूची आप नीचे देख सकते हैं।