RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर में महिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स का एक चैट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल हो गया है। इस चैट में एक बैठक में महिला पदाधिकारी को सेक्सी लुक में आने का निमंत्रण दिया गया था। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमनायक ने इस पर कहा कि महिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए यह भारतीय नारियों का अपमान है।
बता दें कि 19 तारीख को महिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की बैठक होगी। बैठक में महिलाएं ग्लैमरस मेकअप करके आए…. वेस्टर्न कपड़े पहन कर आए… और दुनिया को बताएं कि वह कितनी सेक्सी है….यह मैसेज छत्तीसगढ़ महिला चेंबर ऑफ कॉमर्स की अध्यक्ष डॉक्टर इला गुप्ता की ओर से अपनी साथी महिलाओं को भेजे गए थे। सवाल तब हुआ जब यह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर किरणमयी नायक ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे महिलाओं का अपमान बताया और इसकी भाषा को आपत्तिजनक भी कहा है।
वहीं जब सोशल मीडिया पर वायरल चिट्ठी को लेकर बवाल हुआ तो महिला चेंबर ऑफ कॉमर्स की अध्यक्ष डॉ इला गुप्ता का बयान भी सामने आया। उन्होंने कहा कि मैने सार्वजनिक रूप से मैसेज नहीं किया था, उसकी भावना को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं।
चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स में महिलाओं की मीटिंग को लेकर आपत्तिजनक संदेश वायरल
रायपुर में चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स में महिलाओं की मीटिंग को लेकर आपत्तिजनक संदेश वायरल हो रहा है। इसे महिला चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स से जुड़ी बड़ी कंट्रोवर्सी माना जा रहा है। दरअसल, चैम्बर की बैठक में महिला को सेक्सी लुक में आने के लिए कहा गया है। इतना ही नहीं बैठक में आने के लिए ग्लैमरस मेकअप करने और वेस्टर्न कपड़े पहनने के निर्देश दिए गए। इसे लेकर रायपुर की महिला अधिवक्ताओं ने भी आपत्ति जताई है।
दरअसल, महिला चैम्बर प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर इला गुप्ता का व्हाट्सअप चैट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें हिंदी और इंग्लिश में दो संदेश लिखे हुए हैं। एक संदेश में आमंत्रण देते हुए लिखा गया है कि आप आए और चैम्बर के मेंबर होने के नाते अपना योगदान दें और चैम्बर के कार्यक्रम को सफल बनाएं।
वहीं दूसरे संदेश में जो कि अंग्रेजी से लिखा गया है, ”Hi dear, for second general meeting on 19.9.25 dress code — western dress with glamorized makeup show the world you are intelligent, smart, sexy, Ila with lots of love and hugs”
अब चैंबर आफ कॉमर्स की प्रदेश अध्यक्ष इला गुप्ता का यह चैट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।