DURG NEWS. दुर्ग जिले में 19 सितम्बर 2025 को प्रस्तावित वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस दुर्ग ने शहर में विशेष रूट डायवर्सन और पार्किंग योजना लागू की है। इसका उद्देश्य आमजन को सुगम यातायात उपलब्ध कराना और शहर के भीतर जाम की स्थिति से बचाना है। बता दें कि दुर्ग में 19 सितंबर को सीएम विष्णु देव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक होगी। ऐसे में वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पुलिस ने दुर्ग शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग स्थल के लिए एडवाइजरी जारी कर दिया है।
यातायात पुलिस के अनुसार विभिन्न जिलों से आने वाली बसों को शहर में प्रवेश से पूर्व निर्धारित स्थानों पर ही पार्क कराया जाएगा। इसके अनुसार बालोद, अर्जुंदा, डोंगरगढ़, दल्लीराजहरा, धमतरी, राजनांदगांव एवं खैरागढ़ से आने वाली बसें रक्षित केन्द्र दुर्ग में पार्क होंगी तथा उनके नंबर के दौरान जीवन प्लाजा के सामने खड़ी की जाएंगी। रायपुर, राजनांदगांव, धमधा, कवर्धा एवं बेमेतरा की ओर से आने वाली बसों के लिए ग्रीन चौक (बायपास मार्ग) पर पार्किंग व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़ें: पहली बार हथियार छोड़कर वार्ता को नक्सली तैयार, चिट्ठी में लिखा- मुख्यधारा में जुड़कर विकास में मदद करेंगे
वहीं, पाटन से आने वाली बसों के लिए समृद्धि बाजार के सामने हॉकी मैदान में पार्किंग की सुविधा सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही, इस अवधि में भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। शहर की सीमाओं पर अवरोधक और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। किसी भी आपात स्थिति में नागरिकों की सुविधा हेतु ई-रिक्शा और ऑटो की व्यवस्था भी की गई है। दुर्ग शहर के भीतर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा एवं डायवर्ट किया जाएगा।
यातायात पुलिस की अपील-सभी सहयोग करें
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्ग और पार्किंग योजना का पालन करें तथा पुलिस द्वारा जारी दिशा–निर्देशों का अनुपालन करें। प्रशासन का कहना है कि सभी की जिम्मेदारी है कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सुरक्षित, सुचारू और व्यवस्थित यातायात बनाए रखने में सहयोग करें।