JOB NEWS. बैंकिंग सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए बढ़िया मौका मिलने जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने मैनेजर पदों पर भर्ती निकाली है। यानी बिना एग्जाम ही आप बैंक मैनेजर बन सकते हैं। एसबीआई मैनेजर की नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थी अंतिम तिथि 2 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर पाएंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान भी इसी दिन किया जा सकेगा। इसके लिए 11 सितंबर से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.bank.in पर आवेदन शुरू हो गए हैं। एसबीआई में कुल 63 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस बैंक भर्ती मेंआवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
एसबीआई की इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है। इसमें 25-35 वर्ष तक 31 अगस्त 2025 के आधार पर (आरक्षित वर्गों को ऊपरी उम्र में छूट) होगी। एसबीआई बैंक में मैनेजर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास बेसिक क्वालिफिकेशन में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए। इसके साथ एमबीए (फाइनेंस)/PGDBA/PGDBM/MMS (फाइनेंस)/सीए/सीएफए/ICWA होना जरूरी है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को मिलीं दो पूजा स्पेशल ट्रेनें… इस तारीख से चलेंगी, देखें पूरा शेड्यूल
इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए। यह अनुभव कॉर्पोरेट क्रेडिट/हाई वैल्यू क्रेडिट में सुपरवाइजरी या मैनेजमेंट रोल होना चाहिए। आपको बैलेंस शीट, क्रेडिट मॉनिटरिंग आदि की जानकारी भी होना चाहिए। मैनेजर के पद पर अभ्यर्थियों को मिडल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-III के पद पर नियुक्त किया जाएगा। 6 महीने प्रोबेशन पीरियड रहेगा। इस पद पर उम्मीदवारों को 85,920-1,05,280 रुपये तक बेसिक सैलरी मिलेगी। इसके आलावा डीए,एचआरए, सीसीए, पीएफ आदि भी सैलरी में अलग से जुड़ेंगे। इस बार शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार (कोई लिखित परीक्षा नहीं) के बाद नियुक्ति की जाएगी।
ये भी पढ़ें: आपके काम की खबर…रायपुर की इन इलाकों में आज नहीं मिलेगा पानी, जानिए क्यों किया गया शटडाउन
जानिए इन पदों के बारे में
पद का नाम मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट)
ग्रेड स्केल मिडल मैनेजमेंट ग्रेड- स्केल III
आवेदन शुरू होने की तारीख 11 सितंबर 2025
आवेदन की आखिरी तारीख 2 अक्टूबर 2025
बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.bank.in
वैकेंसी 63 (रेगुलर 58, बैकलॉग 5)
ऐसे करें आवेदन
- पहले एसबीआई करियर की आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.bank.in/web/careers/Current-openings में जाएं।
- यहां आपको सबसे ऊपर Recruitment Of Specialist Cadre Officer on Regular Basis जैसे टेक्स्ट नजर आएगा।
- यहां Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
- आपके सामने आवेदन के लिए दो ऑप्शन आएंगे। LOGIN if already Registered या Click for New Registration पर जाएं।
- अगर आप नए हैं, तो न्यू रजिस्ट्रेशन पर जाकर बेसिक इनफो में जाकर अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर जैसी कुछ जानकारियां भरनी होंगी।
- रजिस्टर करके आवेदन का प्रोसेस आगे बढ़ाने के लिए लॉगइन करें।
- अपनी डिटेल्स, क्वालिफिकेशन, अपलोड, प्रीव्यू, पेमेंट्स जैसे चरणों को पूरा करें।
- अंत में फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।