BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ को दो स्पेशल ट्रेन मिल गई है। रेलवे ने इस साल इतवारी से शालीमार और दुर्ग से हजरत निजामुद्दीन के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें इस महीने के अंत और अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते से शुरू होगी। दोनों ही ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन शुरू हो चुके हैं। इससे पहले इतवारी-शालीमार एक्सप्रेस के लिए जो टाइम टेबल तय किया गया था, उसमें आंशिक परिवर्तन किया गया है। ये परिवर्तन दुर्ग,रायपुर, भाटापारा और बिलासपुर रेलवे स्टेशन के टाइम पर है।
यात्रियों की भीड़ और ट्रेनों की डिमांड को देखते हुए बिलासपुर जोनल मुख्यालय ने इस बार बिलासपुर जोन से ही पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) और शालीमार के बीच दुर्गा पूजा स्पेशल गाड़ी का परिचालन 5 फेरों के लिए किया जा रहा है। ट्रेन नंबर 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक और ट्रेन नंबर 08866 शालीमार- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पूजा स्पेशल ट्रेन शालीमार से 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगी।
ये भी पढ़ें: आपके काम की खबर…रायपुर की इन इलाकों में आज नहीं मिलेगा पानी, जानिए क्यों किया गया शटडाउन
रेलवे प्रशासन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन का दुर्ग, रायपुर, भाटापारा और बिलासपुर स्टेशनों की समय सारणी आंशिक परिवर्तन किया है। यह गाड़ी दुर्ग स्टेशन में 21.40 बजे पहुंचकर 21.50 बजे, रायपुर स्टेशन 22.30 बजे पहुंचकर 22.40 बजे, भाटापारा स्टेशन 23.30 बजे पहुंचकर 23.32 बजे रवाना व बिलासपुर स्टेशन में 00.35 बजे पहुंचकर 00.45 बजे रवाना होगी।
रेलवे प्रशासन ने दुर्ग से चलने वाली 08760 दुर्ग-हज़रत निजामुद्दीन पूजा स्पेशल ट्रेन का रायपुर स्टेशन की समय सारणी आंशिक परिवर्तन किया है। यह गाड़ी रायपुर स्टेशन 11.20 बजे पहुंचकर 11.30 बजे रवाना होगी। 08760 दुर्ग-हज़रत निजामुद्दीन पूजा स्पेशल दुर्ग से 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक व 08761 हज़रत निजामुद्दीन-दुर्ग पूजा स्पेशल हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन से 6 अक्टूबर से 24 नवंबर तक छूटेगी।
ये भी पढ़ें: नेपाल में हिंसा थमी…अब सरकार बनेगी नई सरकार, PM रेस में सुशीला कार्की के अलावा ये नाम भी