CALIFORNIA NEWS. लंबे इंतजार के बाद टेक दिग्गज एपल ने आईफोन 17 सीरीज लॉन्च कर दी है। कंपनी ने अब तक का सबसे पतला आईफोन एयर 17 भी लॉन्च किया है। कूपर्टिनो स्थित एपल हेडक्वार्टर में ऑ ड्रॉपिंग इवेंट में इन्हें लॉन्च किया गया। आईफोन 17 सीरीज में चार नए मॉडल शामिल हैं। यह लैवेंडर, मिस्ट ब्लू, ब्लैक, वाइट और सेज रंगों में मिलेगा। सेरामिक शील्ड 2 लगा होने से यह 3 गुना ज्यादा स्क्रैच-रेसिस्टेंट है। इसमें 7-लेयर एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग भी है, जिससे यह तेज रोशनी (धूप) में भी साफ दिखता है। भारत में आईफोन 17 के दाम ₹82,900 से शुरू, आईफोन एयर (256जीबी): ₹1,19,900, आईफोन 17- प्रो ₹1,34,900 और आईफोन 17 प्रो मैक्स (256जीबी) के लिए 1,49,900 से शुरू होंगे।
इस फोन में 6.3 इंच का प्रोमोशन डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज तक के एडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इससे स्मूथ स्क्रॉलिंग, बेहतर गेमिंग अनुभव, बैटरी की बचत के साथ टचस्क्रीन का तेज रिस्पॉन्स मिलता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का डुअल-फ्यूजन कैमरा सिस्टम भी दिया गया है। सेंटर स्टेज फ्रंट कैमरा, चौकोर सेंसर दिया गया है, ताकि हर तरह से अच्छी सेल्फी ली जा सके। फ्रेम के कारण इमेज कट नहीं होगी। आईफोन 17 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। दावा है कि यह सिर्फ 20 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगा। इसमें विजुअल इंटेलिजेंस फीचर आएगा। लाइव ट्रांसलेशन की सुविधा होगी। साथ ही ऑल डे बैटरी लाइफ मिलेगी। आईफोन 17 प्रो में 1 टीबी और 17 प्रो मैक्स में 2 टीबी का विकल्प का पहली बार दिया गया है।
एपल के सबसे पतले आईफोन (5.6 मिमी मोटाई) में अब तक का सबसे फास्ट एपल चिपसेट ए19 प्रो दिया गया है। इससे यूजर्स को मैकबुक के स्तर की परफॉर्मेंस मिलेगी। कंपनी ने सी1एक्स मॉडम भी पेश किया, जो पिछले मॉडम से ज्यादा पावर एफिशिएंट है। फोन में बैक साइड में सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह 48 मेगापिक्सल का सेंसर है। दावा है कि यूजर्स को ओआईएस का सपोर्ट भी मिलेगा। इसकी मदद से 4के वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकेंगे। इसका फ्रेम टाइटेनियम का बना है। यह पहले आए सभी आईफोन्स से ज्यादा ड्यूरेबल है।
ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर नया फीचर…यूजर्स अब खुद के कमेंट्स भी पिन कर सकेंगे, जानें पूरा प्रोसेस
पहली ऐसी एपल वॉच है जिसमें 5जी सेलुलर टेक्नोलॉजी दी गई है। यह वॉच सीरीज 10 के मुकाबले 2 गुना ज्यादा स्क्रैच-रेसिस्टेंट है। इसे अब तक की सबसे पतली एपल वॉच भी बताया जा रहा है। यह यूजर के ब्लड प्रेशर की जांच करेगी। यह भी बताएगी कि वह कितनी अच्छी नींद ले पाते हैं। नए मॉडल में 24 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा। एसई 3 वॉच में पहली बार ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है। जेस्चर सपोर्ट और फॉल डिटेक्शन फीचर भी मिलेगा यानी अगर आप गिरने पर नहीं उठ रहे तो वॉच इमरजेंसी को सूचना देकर टीम को बुला लेगी। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 15 मिनट में 8 घंटे की चार्जिंग मिल जाएगी। इसमें भी 5जी सपोर्ट दिया जा रहा है।
एयरपॉड-3 को इसे एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ लाया गया है। कंपनी फोम वाली एयरटिप्स ले आई है। एयरफ्लो की मदद से बेस को बढ़ाया गया है। ये दिखने में पिछले एयरपॉड्स के जैसे ही हैं। प्रो3 में लाइव ट्रांसलेशन की सुविधा है। इससे अपने कानों में लगाने के बाद आप सामने वाले की भाषा को समझ पाएंगे। यह एपल इंटेलिजेंस की मदद से लाइव ट्रांसलेशन का करेगा। सिर्फ शब्दों को ट्रांसलेट करने के अलावा फ्रेज को समझ कर उसे ट्रांसलेट करेगा। प्रो 3 में होगी आईपी57 रेटिंग है, यह एयरपॉड्स को पसीने से होने वाले नुकसान से बचाएगी। इसमें हार्टरेट सेंसर फीचर मिलेगा। फिटनेट एप पर एयरपॉड्स के जरिए ट्रैक होने वाली फिटनेस के लिए अलग सेक्शन मिलेगा। सिंगल चार्ज में 8 घंटे चलेगा।