DURG NEWS. दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मचांदुर में धार्मिक विवाद हो गया। इस विवाद के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मचांदूर चौकी के दो पुलिस कर्मी एक युवक के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठन एसपी से शिकायत करने पहुंचे हैं और कार्रवाई की मांग की है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी उस युवक का कालर भी पकड़ लेते हैं, जबकि वह युवक ये भी बताता है कि वह सर्विस में है,लेकिन पुलिस कर्मी उसके बावजूद उसके साथ अपराधियों जैसा सुलूक करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच युवक की मां पहुंचकर इसका विवाद करती है, जिसके बाद वह वीडियो बंद हो गया।
दरअसल ग्राम मचांदूर के एक मोहल्ले में मुस्लिम के 40 परिवार हैं, तो वहीं हिंदू समाज के 2 परिवार निवास करते हैं। कल ईद मिलाद उन नबी के पर्व पर उस क्षेत्र में सजावट के साथ हरे झंडे लगाए गए थे। ऐसे में वहां निवास करने वाले निषाद परिवार ने भी अपने घर पर भगवा झंडा लगा दिया। ऐसे में मचांदूर पुलिस चौकी के द्वारा सुबह उक्त भगवा झंडा उतार लेने की हिदायत दी गई, लेकिन निषाद परिवार ने झंडा उतारने से इंकार कर दिया।
उस वक्त पुलिस तो लौट गई लेकिन फिर रात को पहुंचकर झंडा उतारने से मना किए जाने से नाराज होकर निषाद परिवार के युवक जो कि आर्मी में पदस्थ है, उससे विवाद के साथ ही भद्दी गालियां देते हुए झूमझटकी करने लगे। बीच बचाव में मां के पहुंचने से पुलिस कर्मी वहां से वापस लौटे।
इस घटना से नाराज होकर हिन्दूवादी संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंच प्रदर्शन करते हुए दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ शख्त कार्यवाही की मांग की है। तो वहीं यह भी आरोप लगाया गया है कि ग्राम मचांदूर के उस एरिया में बहुत से मुस्लिम परिवार अवैध रूप से आकर बसे हैं, जिनकी भी जांच करवाकर उचित कार्यवाही की जाए अन्यथा हिंदूवादी संगठन उग्र प्रदर्शन करेगा।




































