PENDRA NEWS. गौरेला में आपसी विवाद में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दरअसल प्रदीप दुबे ने गौरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि साजन अग्रवाल और उनके परिवार के सदस्यों ने उनके साथ और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की है।
प्रदीप दुबे का आरोप है कि साजन अग्रवाल और उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी दुकानों पर कब्जा करने की नीयत से उनके घर में घुसकर उनके साथ और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
प्रदीप दुबे ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि साजन अग्रवाल और उनके परिवार के सदस्यों ने उनके साथ और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की है और उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। प्रदीप दुबे ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है।
गौरेला पुलिस ने प्रदीप दुबे की शिकायत पर 9 लोगों के खिलाफ बीएनएस एक्ट की धारा 115(2), 191 (3), 296, 333, 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उसमें प्रियंका अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल उर्फ सनी, कालू अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल व अन्य लोग शामिल हैं
प्रदीप दुबे और साजन अग्रवाल के बीच दुकानों का विवाद चल रहा है। प्रदीप दुबे का आरोप है कि साजन अग्रवाल ने उनकी दुकानों का सौदा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कर लिया है और अब वे उनकी दुकानों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।





































