RAJNANDGAON NEWS. राजनांदगांव शहर के कृष्णा अस्पताल में डिलीवरी के लिए पहुंची एक महिला की मौत हो गई। इस मामले को लेकर आज उसके परिजनों ने अस्पताल के सामने स्ट्रेचर में महिला का शव रखकर चक्का जाम कर दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवही का आरोप लगाया है।
डोंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम मेरे गांव से डिलीवरी के लिए पहुंची महिला की डिलीवरी के बाद हालत बिगड़ती चली गई। इसके बाद उसे अस्पताल प्रबंधन द्वारा आनन- फानन में रेफर किया गया। जहां उसकी शहर के संजीवनी अस्पताल में मौत हो गई। महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने कृष्णा अस्पताल पर इलाज में लापवाही का आरोप लगाया और महिला का शव लेकर कृष्णा अस्पताल पहुंच गए ।
यहां कोई जिम्मेदार व्यक्ति उनकी बातों का जवाब देने सामने नहीं आया तो आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के सामने नेशनल हाईवे में स्ट्रेचर पर महिला का शव रखकर चक्का जाम कर दिया। मेरे गांव निवासी 21 वर्षीय सरोज पटेल को डिलीवरी के लिए अस्पताल लाया गया था। जिसकी डिलीवरी कराई गई और उसने एक बालक को जन्म दिया, लेकिन इसके बाद उसकी स्थिति काफी खराब होती चली गई। दो दिन तक अस्पताल में रखने के बाद उसे रेफर किया गया। महिला के पति ओंकार पटेल ने कहा कि उनकी पत्नी को सर दर्द और झटके आ रहे थे ।
जीवनदान सेवा संस्था के महेंद्र जंघेल ने कहा कि बीते 30-31 अगस्त की रात 2:00 बजे महिला को परिजन अस्पताल लेकर आए थे। जिसका दूसरे दिन 12 -01 बजे दोपहर को ऑपरेशन हुआ । उन्होंने कहा कि इलाज में लापरवाही बरती गई है । हार्ड प्रॉब्लम बताकर महिला को रेफर किया गया, जबकि महिला ऑपरेशन के दौरान गंभीर थी। लगभग 10 माह पहले ही महिला की शादी हुई थी ।
मामले की शिकायत के बाद सीएमएचओ कार्यालय के माध्यम से डॉ बीएल तुलावी को मामले की जांच के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि महिला का डिलीवरी हुआ था, क्रिटिकल कंडीशन था । दोनों अस्पतालों से दस्तावेज लेकर जांच किया जाएगा।


































